*जिला भिण्ड सायबर सेल द्वारा तत्तपरता से कार्यवाही करते हुये क्रेडिट कार्ड से ठगी गयी 01 लाख 07 हजार रुपये की राशि करायी वापस*
आपको बता दें पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री शैलेन्द्र सिहं चौहान द्वारा सायबर ठगी के शिकार पीडित व्यक्तियो की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु विशेष दिशा निर्देश दिये गये थें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में कार्य करते हुये सायबर सेल द्वारा सायबर ठगों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है ।
इसी तारतम्य मे फरियादी अर्जुन सोनी पुत्र राजकुमार सोनी नि० हाउसिंग कॉलोनी भिण्ड के द्वारा एक लेखीय आवेदन दिनांक 07.01.2023 को एक पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में दिया गया था जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा फरियादी को कॉल करके कहा कि वह एक्सेस बैंक कस्टूमर केयर से बोल रहा है और केडिट कार्ड का वेरीफिकेशन करना है उक्त सम्बन्ध में फरियादी द्वारा अपनी केडिट कार्ड की जानकारी तथा मोबाईल पर आयी ओटीपी भी बता दी जिससे फरियादी के केडिट कार्ड से 1,30,000 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी थी। उक्त शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुये सायबर सेल द्वारा पाया गया फरियादी के कार्ड के स्टैटमैन्ट के आधार पर सम्बन्धित कम्पनी को तत्काल सूचना ई-मेल के तथा फोन कॉल के माध्यम से जानकारी भेजकर फरियादी की राशि को होल्ड कराकर फरियादी के खाते में 01 लाख 07 हजार रुपये की राशि वापस करायी गयी फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय एवं सायवर सेल टीम को धन्यवाद दिया गया ।
सायबर सेल भिण्ड आप सभी से अपील करती है कि अपने खाते, एटीएम तथा केडिट कार्ड से सम्बन्धित जानकारी किसी से साझा ना करें तथा अपना मोबाईल नम्बर पर आने वाले ओटीपी को किसी अज्ञात व्यक्ति ना दें सायबर ठगों द्वारा आपके मोबाईल पर किसी ऐप को डाउनलोड कराकर व मोबाइल नम्बर के ओटीपी का उपयोग कर यूपीआई के माध्यम से ठगी की वारदात को अन्जाम दिया जा रहा है। इसलिए आप भी हमेशा सतर्क रहें और ओनलाइन हो रही ठगी से बचें
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र