एस पाटीदार रिपोर्टर




लोकेशन :- मनावर।
विओ :– नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 शासकीय महाविद्यालय मनावर में मतदान दलों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में PO, P1, P2, P3 को जिले से नियुक्त मास्टर ट्रेनर पी डी कानूनगो, एम एल पंवार, आर सी पाटीदार, शंकरलाल गहलोत, देवड़ा सर द्वारा बहुत ही बारीकियो से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कुल 48 मतदान दलों के कुल 152 मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। चुनाव में आने वाली कठिनाईयो को समझाया। चुनाव निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान
प्रक्रिया को पीपीटी के माध्यम से प्रोजेक्टर द्वारा कक्षो मे दिखाकर प्रशिक्षण दिया गया। इस बार मतदान ईवीएम मे बटन दबाकर प्रकिया की जाना है।प्रशिक्षण मे रिटर्निग अधिकारी भूपेन्द्र रावत, सहायक रिटर्निग अधिकारी आर सी खतेडिया द्वारा निर्वाचन संबंधी दिशा निर्देश दिए गए।
उक्त जानकारी चुनाव मीडिया नोडल अधिकारी श्री भरत जाचपुरे ने दी।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र