बाला प्रसाद साहू रिपोर्टर


✍️ सतना- सिविल लाइन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बाबूपुर के ग्राम देवरा में गांव के ही दबंगों ने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को सिर्फ इसलिए मारा क्योंकि वह व्यक्ति अपनी बेशकीमती जमीन दबंगों को बेचने का इच्छुक नहीं था।
आपको बता दें कि रामनरेश केवट उम्र 53 वर्ष जो ग्राम पंचायत बाबूपुर के ग्राम देवरा थाना सिविल लाइन का निवासी है ।
जो अपने परिवार का भरण पोषण अपनी खुद की जमीन पर सब्जी उगाकर करता है। लेकिन गांव के कुछ दबंगों की नजर काफी दिनों से रामनरेश केवट की बेशकीमती जमीन पर थी। जिसको लेकर गांव के ही दबंग पुरुषोत्तम पाठक ने रामनरेश केवट से पेट्रोल पंप खोलने के लिए जमीन बेचने का दबाव बनाता रहा। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। रामनरेश केवट की यह नाफरमानी दबंगों पुरुषोत्तम पाठक को नागवार गुजरी और इसी से बात क्षुब्ध होकर आज दिनांक को पुरुषोत्तम पाठक, शिवकुमार केवट व सूर्य प्रकाश गर्ग ने लाठी-डंडों से अधेड़ उम्र के व्यक्ति पर हमला बोल दिया और उससे मारपीट कर उसका सर फोड़ दिया और लहूलुहान अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।
घायल राम नरेश केवट को गांव के लोगों ने थाने ले जाकर शिकायत की जिसे संज्ञान में लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी ने तीनों आरोपियों के ऊपर प्रकरण क्रमांक:0024 आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश