मोहम्मद हुसैन रिपोर्टर

आज दिनांक 14-01-2023 को राजगढ़ के वार्ड क्रमांक 06 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्रद्धेय जी सोलंकी ने अपनी पार्टी के कार्यालय का शुभारम्भ कर चुनावी शंखनाद किया,नगर की वरिष्ठ समाजसेवी बुजुर्ग महिला रेवा बाई वर्फ़ा के हाथों से कार्यालय का रिबिन कटवाकर पूजन पाठ के साथ शुरुआत की। इस मोके पर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री विजय जी शर्मा,आप पार्टी के नगर अध्यक्ष मुकेश जी यादव,आप के अन्य प्रत्याशी ,रेखा – राकेश जी सोलंकी ,संतोष जी बारिया।व राजगढ़ नगर के आप पार्टी के प्रभारी दीपक जी जैन, अन्य नागरिक भानु वर्फ़ा,प्रतिक टनवे,मनीष मोरे ,संजय सोलंकी,व नगर के पत्रकार बंधु मौजूद रहे ,इस दौरान पत्रकारो द्वारा किये गये सवाल की आप नगर के विकास के लिए क्या करेंगे,श्रद्धेय सोलंकी ने बताया की मुलभुत सुविधाओं के अलावा उनका पुरा ध्यान शिक्षा ,स्वास्थ्य व रोजगार के साथ साथ नगर की व नागरिकों की सुरक्षा पहला कर्तव्य होगा।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*