राहुल राठोड़ रिपोर्टर

सरदारपुर -राजोद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजोद ने स्वामी विवेकानंद जी की 161 जयंती युवा दिवस के अवसर पर संगोष्टि का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यामिक विद्यालय में किया गया।नगर अध्य्क्ष तेजस धाकड़ ने विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें युगपुरुष ओर युवाओ के प्रेरणास्त्रोत बताया,आगे तेजस धाकड़ ने कहा के विद्यार्थी परिषद विवेकानंद के नक्शेकदम पर चलने वाला संग़ठन है।आभार नगर मंत्री भानु मेहता ने माना।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रान्त कार्यकरिणी सदस्य अमन कावलिया उपस्थित रहे।कार्यक्रम में समस्त कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*