एस पाटीदार रिपोर्टर



लोकेशन:–मनावर।
विओ :—-‐‐——–गोकुलधाम गौशाला समिति कालीकिराय (मनावर) द्वारा माननीय मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मनावर आगमन पर 15 जनवरी 2023 को ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन का नेतृत्व समिति के संरक्षक सुनील पाटीदार रीगल मेडिकल स्टोर मनावर ने किया।उन्होने कहा कि वर्तमान में गौशाला उबड- खाबड,पथरीली एवम गड्डो की भूमि पर है , जहां पर” गऊ माता “को आने- जाने में परेशानी होती है। इसलिए ग्राम लोणी की सरकारी भूमि जिसका सर्वे क्रमांक-16 / 2 है ।गौशाला संचालित हेतु अनुमति दी जावे। ज्ञापन देने वालो मे समिति के जितेन्द्र सोनी,लक्ष्मण मुकाती,जगदीश पाटीदार अध्यापक,पुनित खंडेलवाल,कौशिक पंडित पत्रकार उपस्थित थे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश