Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 8, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

लोकेशन /सागर
दिनांक 18/01/22

ब्यूरो चीप भुजबल जोगी

स्लंग / सागर जिला की विधानसभा सुरखी, में मंत्री पुत्र आकाश सिंह राजपूत द्वारा राहतगढ़ ,सीहोरा, जैसीनगर में 4-4 तथा बिलहरा मे- 3 मैच खेले गये

मंत्री टॉफी में बिलहरा के 1 एवं जैसीनगर के 2 खिलाडियों ने लगाये अर्द्वशतक

सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ क्रिकेट प्रेमियों का महामिलन समारोह बन गया है। जहां दूर दूर से सैकडो लोग क्रिकेट देखने आ रहे हैं। खिलाड़ियों के जोरदार प्रदर्शन ने मोहा दर्शकों का मनमोहा, मंत्री ट्राफी में सोमवार को पांचों मंडलो में 38टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें पांचों मंडलो में 10-10 ओवर के मैच खेले गये। सुरखी,जैसीनगर, राहतगढ, सीहोरा, में 4-4 मैच खेले गये, बिलहरा में 3, मैच हुये सोमवार तक मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में 111 टीमें शामिल हो चुकीं है।
सोमवार को सुरखी में पहला मैच टीम छोटा डॉन 11 तथा मित्रता क्रिकेट क्लब के बीच हुआ जिसमें छोटा डॉन 11 ने 44 रन बनाये जिसमें मित्रता क्रिकेट क्लब ने 45 रन बनाकर मैच जीत लिया मैन ऑफ द मैच राजेन्द्रन सिंह रहे।
सुरखी के दूसरे मैच में टीम संस्कादर क्रिकेट क्लाब सुरखी तथा देहार किक्रेट क्लब के बीच हुआ संस्काटर क्रिकेट क्लेब ने 106 रन बनाये वहीं देहार किक्रेट क्लब ने 101 रन बनाकर सिमट गयी, संस्कारर किक्रेट क्लवब विजयी रही जिसमें संजय मैन ऑफ द मैच रहे।
सुरखी के तीसरे मैच में मुकाबला बरोदा किक्रेट क्लमब तथा करैया किक्रेट क्लब के बीच हुआ करैया किक्रेट क्लब ने 73 रन का लक्ष्य रखा जिसके मुकाबले बरोदा किक्रेट क्लाब 74 रन बना कर मैंच जीता। बरोदा किक्रेट क्ल ब से प्रिंस मेन ऑफ दा मेंच रहे ।
सुरखी के चौथा मैच में मुकाबला उमरारी किक्रेट क्लोब तथा चर्तुभटा किक्रेट क्लब के बीच हुआ उमरारी किक्रेट क्लाब ने 49 रन का लक्ष्य रखा जिसके मुकाबले चर्तुभटा किक्रेट क्लब 53 रन बना कर मैंच जीता। चर्तुभटा किक्रेट क्लब से रामकिशन मेन ऑफ दा मेंच रहे ।

मंत्री ट्राफी के तहत बिलहरा में पहला मैच बजरंग क्लकब तथा शुक्रवारा 02 बिलहरा के बीच हुआ। शुक्रवारा क्लब ने 26 रन का लक्ष्य रखा बजरंग क्लाब ने 27 रन बनाकर मैच जीत लिया मैन ऑफ द मैच कुलदीप रहे।
दूसरे मैच में बालाजी इलेविंन तथा खेजरा इलेविंन के बीच मुकाबला हुआ। खेजरा इलेविंन ने 114 रन बनाये, वहीं बालाजी इलेविंन, 56 रन बनाकर सिमट गयी। मैन ऑफ द मैच विष्णु राजपूत रहे।
तीसरे मैच में पनारी इलेविंन तथा किला इलेविंन के बीच मुकाबला हुआ जिसमें किला इलेविंन ने 114 रन बनाये जिसके मुकाबले पनारी इलेविंन ने 115 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें मैन ऑफ द मैच 72 रन बनाकर जीबन रहे।
राहतगढ़ में पहला मैच टीम अली इलेविंन तथा आर्यन किक्रेट क्लाब के बीच खेला गया टीम अली इलेविंन ने 62 रन बनाये आर्यन किक्रेट क्लकब ने 63 रन बनाकर मैच जीता जिसमें मैन ऑफ द मैच अनश रहे।
दूसरा मुकाबला टीम राजवारा तथा टीम नयाजंग किक्रेट क्लषब के बीच हुआ नयाजंग क्रिकेट क्लाब ने 50 रन बनाये तो वहीं राजवारा ने 51 रन बनाकर मैच अपने नाम किया जिसमें मैन ऑफ द मैच सुरेन्द्री सिंह रधुवंशी रहे।
तीसरा मुकाबला परसोरिया क्रिकेट क्लंब तथा खिरिया क्रिकेट क्ल ब के बीच हुआ जिसमें खिरिया क्रिकेट क्लोब ने 58 रन बनाये जिसके मुकाबले परसोरिया क्रिकेट क्लाब 52 रन पर ही सिमट कर रह गई। जिसमें खिरिया क्ल ब के मैन ऑफ द मैच आकाश लोधी रहे,।
चौथा मुकाबला पथरीगढ क्रिकेट क्लयब तथा इंडिया क्रिकेट क्ल ब के बीच हुआ जिसमें इंडिया क्रिकेट क्लपब ने 86 रन बनाये जिसके मुकाबले पथरीगढ क्रिकेट क्लब 49 रन पर ही सिमट कर रह गई। जिसमें इंडिया क्लकब के मैन ऑफ द मैच शेरू रहे,।

जैसीनगर में पहला मैच टीम मॉ कचैरन माता करैया तथा बजरंग औरिया के बीच मुकाबला हुआ जिसमें टीम बजरंग औरिया ने 69 रन बनाये जिसके मुकाबले टीम मॉ कचैरन माता ने 24 रन ही बना पाई मैन ऑफ द मैच माखन रहे।
दूसरा मुकाबला टीम विछुआ तथा एकता औरिया के बीच खेला गया जिसमें टीम विछुआ ने 72 रन बनाये एकता औरिया ने 68 रन ही बना पाई विछुआ टीम से अर्द्वशतक मारकर मैन ऑफ द मैच अनिल रहे।
तीसरे मुकाबले में टीम रीछई और सेवन के बीच मुकाबल हुआ जिसमें टीम सेवन ने 100 रनों का लक्ष्य रखा जिसमें रीछई 90 रन पर ही सिमट गई। टीम रीछई से ब़जभान 69 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे।
चौथा मैच में टीम रॉयल इलेविंन तथा धोषी इलेविंन के बीच मुकाबला हुआ जिसमें धोषी इलेविंन इलेविंन ने 111 रन बनाये जिसके मुकाबले रॉयल इलेविंन ने 74 रन बनाकर सिमट गयी। जिसमें मैन ऑफ द मैच 58 रन बनाकर देवेन्द्रल रहे।

मंडल सीहोरा में पहला राहुल क्लाब एवं ब्लू स्टा र आर्मि के बीच खेला गया जिसमे राहुल क्ललब ने 93 रन बनाये जिसके मुकाबले ब्लू स्टा र आर्मि 48 रन बना पाई टीम राहुल क्लेब ने मैच जीता मैन ऑफ द मैच सोनू रहे।
दूसरी मुकाबले में बंसियागंगे तथा महुआखेडा के बीच हुआ जिसमें बंसियागंगे ने 77 रन बनाये और 78 रन बनाकर महुआखेडा विजय रही, मैन ऑफ द मैच धमेन्द्र रहे।

तीसरे मुकाबले में टीम जेएसआर तथा गोल्डन क्रिकेट क्लाब के बीच हुआ जिसमें टीम जेएसआ ने 79 रन बनाये 80 रन बनाकर गोल्ड्न टीम विजेता रही सौरभ मैन ऑफ द मैच रहे।

चौथा मुकाबला टीम लक्ष्मननपुरा तथा मित्र ब्रिदर्स किल्लीई के बीच हुआ जिसमें टीम लक्ष्मननपुरा ने 57 रन बनाये और टीम 58 रन मित्र ब्रिदर्स रन बना कर विजयी रही। जिसमें राममिलन मैन ऑफ द मैच रहे।
दर्शकों से भरे स्टेडियम में खिलाड़ियों का खूब उत्साह वर्धन हुआ। खिलाड़ियों के चौके, छक्कों का स्वागत क्षेत्रवासियों ने तालियां बजाकर किया। इस अवसर पर रणबहादुर सिंह राजपूत, लखन चौबे, रामाधर सिंह जनपद सदस्यी मनीष् तिवारी, कैलश, नैपाल सिंह, कल्याण सिंह राजपूत, फदीम कुरैशी, सहित सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने स्टेडियम पहुंचकर मंत्री ट्राफी के तहत चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का आनंद लिया।