लोकेशन जैसी नगर
दिनांक 18/01/23
अनिकेत रावत रिपोर्टर



जैसीनगर
सागर जिला की नगर परिषद बिलहरा में
मे चार नंबर वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है यहां के पार्षद कर्मचारी कोई काम नहीं कर रहे हैं 4 महीने से रोड की सफाई नहीं हुई है माटी की दली से उठी नहीं है यहां के कर्मचारी नगर परिषद के एक भी कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं ग्राम के लोग मिलकर पूरे वार्ड के घर के ही काम कर रहे हैं नगर परिषद के अधिकारियों से निवेदन है नगर की देखभाल करवाएं
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*