रुपेश मोरे रिपोर्टर






ग्राम तिनसिया मे चल रही श्रीमद भागवत कथा का आज दूसरे दिन भक्तो ने कथा श्रवण की जिसमे ग्वालियर से पधारे कथा वाचक पंडित अश्विनी कुमार मुखरिया जी ने कथा श्रवण करवाई . आज झिरन्या से संत श्री राघवानन्द भारती
महाराज जी ने भी 2 घंटे का सत्संग दिया. राघवानंद जी ने समाज मे चल रही कुरुतियों के बारे मे और भगवान के प्रति समर्पित होने की बात कही भागवत कथा मे ग्राम व आस पास के अनेक भक्तगण शामिल हुए
भागवत कथा मांगी बाई व उनके सुपुत्र लखन और निकट के ग्रामीणों का भी सहयोग रहा भागवत कथा का यह 7 साल हे.

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां