कस्बे में जगह जगह कालौनी का जोर ,
मेहगांव : नगर परिषद मेहगांव में जगह जगह आराजी भूमि पर कालोनी निर्माण जोरों पर है भिड़ ग्वालियर रोड मुरैना मो रोड व गुंगावली इमिलिया रोड सहित कस्बे के आसपास दर्जनों कालोनी निर्माण कार्य संपादित हो रहा है , जहां ग्राहकों ( प्लांट खरीदने वालों) को सड़क बिजली पानी जैसी सुविधाएं मुहैया कराने कराने जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर बताने दिखाने के लिए कोलोनाइजर अपनी अपनी कालोनी को अधिक सुविधाजनक बनाने निरंतर कार्य संपादित कर रहे ,
अपनी अपनी कालोनी में जल्द से जल्द प्लाट बिक्री हेतु वोर्ड लगाकर अपने संपर्क नंबर आदि की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं,
वही दूसरी ओर शासन प्रशासन की गाइड लाइन के मुताबिक कितनी कालोनी मानक पूरे करने की क्षमताओं से सुसज्जित है इस बात की प्रमाणिकता स्थानीय राज्स्व विभाग के व्दारा उपयोगिता प्रमाणपत्र जारी कर बैध कालोनी होने के अधिकार प्राप्त करा सकता है,
राज्स्व विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह बता पाना मुश्किल है कि कस्बे में संचालित कालोनियों में कितनी वैध है और कितनी अवैध है ,
एसडीएम मेहगांव के मुताबिक कालोनियों की जांच पड़ताल कराते जाने की बात कही गई है अतः अभी यह बताना मुश्किल है कि कौन कौन सी कालोनी वैध और अवैध,
इनका कहना है,,,,,,मेने कालोनियों की जांच हेतु तहसीलदार को निर्देशित किया है कि बिधिवत जांच कर अविलंब जानकारी प्रेषित करें,
बरूण अवस्थी एसडीएम मेहगांव।
इनका कहना है,,,,,हमें आदेश की प्रति मिलने पर हम जांच करेंगे,,
आर एन खरे , तहसीलदार मेंहगांव।
इनका कहना है,,,, मेरे व्दारा एसडीएम व तहसीलदार को बार बार अवगत कराये जाने पर भी कस्बे में जगह जगह कालौनी बनने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई,,,,
गणेश पाराशर अधिमान्य पत्रकार मेहगांव।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..