एस पाटीदार रिपोर्टर



विओ :-सकल कुलमी पंच पाटीदार समाज जाटपुर द्वारा श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत चतुर्थ दिवस पर “श्री रामचंद्र कृपालु भजु मन हरण” श्रीराम भगवान की स्तुति से प्रारंभ हुआ ।कुमकुम ,अक्षत से पूजन कर कार्यक्रम विधिवत शुरू हुआ ।
श्री राम कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा वाचिका परम पूज्य हेमलता जी मुद्गल ने कहा कि राम जन्मोत्सव के अन्तर्गत अयोध्या के राजा दशरथ ने पुत्रेष्टी यज्ञ करवाया ।उसी से श्री राम भगवान की जन्म हुआ।सर्वप्रथम जन्म होते ही देवता, संत खुशियां मना रहे थे ।अमृत नदियां अमृत की धारा बहा रही थी ।नगर वासियों ने खुब नृत्य किए थे।सभी जन्म उत्सव का आनंद उठा रहे थे। त्रेता युग में अच्युत गौत्र मे जन्म लिया था ।भगवान श्रीराम विष्णु के सातवे अवतार माने जाते है।
देव,ॠषी,किन्नर सभी ने जन्मोत्सव का आनन्द उठाया। प्रदीप मंडलोई एवं उनकी टीम द्वारा य़ज्ञ किया गया। मुकेश पटेल यजमान द्वारा यज्ञ की सामग्री दी गई।श्री राम मंदिर निर्माण समिति सदस्य भगवान मुकाती,जयराम साद, बद्री भाई ,सुरेश भंवरे ,गोविंद पखावदिया, रूपचंद पटेल, निर्भय राम कसूद, दिनेश जाटपुरीया,गोविंद मुकाती, गंगाराम कसूद, राम पखावदिया आदि ने प्रवचन का लाभ लिया।।कार्यक्रम का संचालन पंकज साद ने किया।आभार राकेश पटेल ने माना।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश