दिनांक 24 ,01, 2023 को उदोतपुरा अटेर रोड भिंड मैं रामवीर बघेल की नाबालिग बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई , दोपहर मैं बेटी खेत में शौच के लिए गई थी आरोपी गढ़ खेत में ही छुपे हुए थे जिन्होंने बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी,बेटी के साथ बलात्कार की घटना घटित हुई है या नहीं इसकी जानकारी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगी । उसके उपरांत आज दिनांक 27 01, 2023 को एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को ज्ञापन के माध्यम से राजवीर सिंह बघेल जिला पंचायत सदस्य ने अवगत कराया है कि 30 ,01,2023 तारीख तक आरोपियों की शिनाख्त कर नहीं पकड़ा गया तो 31 तारीख को एसपी ऑफिस का घेराव किया जावेगा । इसमें कोई घटना घटित होती है तो शासन प्रशासन की जवाबदारी होगी । इसमें एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी के सभी संगठन मिलकर आंदोलन का साथ देंगे । इसमें ज्ञापन देने बाले ओबीसी महासभा, भीम आर्मी, एवं sc.st.obc माइनॉरिटी द्वारा ज्ञापन संयुक्त रूप से दिया गया । जिसमें प्रमुख रुप से उपस्थित हुए , राजवीर सिंह बघेल जिला पंचायत सदस्य, जीतू लोधी ओबीसी महासभा, दिनेश बौद्ध भीम आर्मी, बलवीर बौद्ध भीम आर्मी जिला संयोजक , सुमित बघेल ओबीसी महासभा देशराज धारिया भीम आर्मी, इंजीनियर दिनेश बघेल, राहुल बघेल एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*