राहुल राठोड़ रिपोर्टर

राजोद। केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित लोरी प्रतिस्पर्धा में राजोद,जिला-धार की डॉ. पूजा मिश्र को प्रदेश में द्वितीय तथा धार जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
इस उपलब्धि पर अब उन्हें संस्कृति मंत्रालय,भारत द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ 75000 रुपये राशि के साथ पुरस्कृत किया जाएगा।
यह प्रतिस्पर्धा सम्पूर्ण देश में तीन स्तरों(जिला,प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर) में आयोजित की गई,जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों से कलमकारों ने बड़ी संख्या में देशभक्ति आधारित लोरी का सृजन किया ।
उक्त प्रतिस्पर्धा में यह उपलब्धि प्राप्त कर डॉ. पूजा मिश्र ने फिर से राजोद क्षेत्र का नाम रोशन किया है,ज्ञातव्य है कि आप निरंतर साहित्य क्षेत्र में सक्रिय बनी हुई हैं।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल