बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर



परासिया-: गत दिनों परासिया पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के पुलिस थाना उमरेठ के कन्हरगांव पुलिस चौकी के पटपडा मांडई माल के जंगल में अज्ञात हमलावरों ने बाइक सवार को मौत के घाट उतार कर बाइक लेकर फरार हो गए। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
जधन हत्याकांड के बाद पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा एसडीओ पुलिस परासिया अनिल शुक्ला उमरेठ थाना प्रभारी खेलचन्द पटले, परासिया थाना प्रभारी श्रीमती मार्को कन्हरगांव पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश सनोडिया सहित भारी पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर सभी पहलुओं पर से जांच कर रही है।पुलिस ने बताया 27 जनवरी की रात्रि में लगभग 9 से 10 बजे के दरमियान मांडई माल के जंगल में अज्ञात आरोपियों ने मांडई रैयत के निवासी अर्जुन शीलू पिता सुरमान शीलू की धारदार हथियार से हमला करने पर पेट से आतें बाहर निकल आई जिससे अर्जुन शीलू की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वही उनका साथी अजर लाल कायदा पिता मानक लाल कायदा पटपड़ा निवासी भी गंभीर रूप से घायल हुआ हैं।जिसको जिला अस्पताल में रेफर किया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक महोदय और परासिया पुलिस एसडीओपी और अन्य थानों से बड़ी मात्रा में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर कर जांच में जुट गई है । अभी तक आरोपीयों का खुलासा नहीं हो पाया है।
परिजनों ने बताया कि अर्जुन शीलू और अजर लाल कायदा 27 जनवरी को मछली पकड़ कर अर्जुन के ससुराल मोरडोगरी चांदामेटा ले गए थे। वहां पर मछली बनाकर भोजन कर वापस अपने घर आ रहे थे। तभी मांडई माल जंगल के बीच में यह हत्या एवं लूट की वारदात हुई। पुलिस अपने सूचना तंत्रों से अपने तरीके से भी पूछताछ कर रही हैं। अर्जुन के ससुराल चांदामेटा में भी पूछताछ की जा रही है ।अर्जुन की ससुराल वालों ने बताया कि वहां पर भी कोई वाद विवाद नहीं हुआ है ।अर्जुन के मोहल्ले में तिरोडी जिला बालाघाट से आए कुछ यादव लोग बोदा खरीदने वाले है ।लगभग सैकड़ों की संख्या में महिलाएं लोग भी अपना डेरा लगाए हुए हैं। पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है ।मृतक और घायलों के परिजनों ने बताया कि उन दोनों अर्जुन शीलू और अजर लाल कायदा की दोस्ती काफी लंबे समय से चल रही है। वह जब भी बाहर जाते थे तो दोनों साथ में बाहर जाते हैं ।किंतु उनके साथ इस तरह की घटना घट जाना समझ से परे है। पुलिस इस रूट की सभी सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाल रही हैं। किंतु अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। मृतक अर्जुन शीलू का पीएम कराकर परिवार को सौंपा गया है। वहीं मृतक अर्जुन के पुत्र महाराष्ट्र में काम करते हैं। इसलिए उनका रास्ता देखते हुए दूसरे दिन मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।
गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल में भर्ती अजर लाल कायदा ने बताया कि घटना के समय आरोपियों ने घेराबंदी कर मारपीट की और धारदार हथियार से हमला किया। जिससे अर्जुन शीलू की मौके पर ही मौत हो गई। मैं जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागा। तब मेरी मोटरसाइकिल भी आरोपी लेकर फरार हो गए ।पुलिस बल पूरी रात दिन घटनास्थल पर जांच में जुटी है ।स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। किंतु अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने आवेदक की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 397 .302 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश