एस पाटीदार रिपोर्टर



मनावर :-यमदूतो तथा कलभूतो के भय का हरण करके रक्षा करने वाली मां नर्मदा देवी की आज भव्य चुनरी यात्रा निकाली ।बाल सिद्ध हनुमान मंदिर के संस्थापक संत भरत दास जी त्यागी जो कि हनुमान मंदिर के अलावा शनि महाराज,शिव परिवार के मंदिर स्थापना की तथा बडे पैमाने पर परिसर तैय्यार कर धार्मिक करवाने वाले ऐसे संत महात्मा के सानिध्य में चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया ।सिद्ध बाल हनुमान मंदिर, बस स्टैंड, क्रांती चौपाटी,मालवी चौपाटी, जुनी मनावर होते हुए इन्दौर रोड पेट्रोल पंप पर पहुंची। वहां से वाहनों के माध्यम से 40 किमी की दूरी तय करते हुए खलघाट मे नर्मदा घाट पर पहुंची।स्नान कर नर्मदा मां की पुजा अर्चना की।संत एवम भक्तो द्वारा 1100 मीटर की चुनरी मां नर्मदा मैय्या को ओढाई।हजारो दीपक जलाये। सायंकाल मे ” 🕉️जय जगदानन्दी ,मैय्या जय आनन्द करणी ” नर्मदा मैय्या की आरती उतारी। पश्चात भंडारा हुआ। समीति के बाल संत बलराम दास टिकाराम राय,प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन, जे पी सेन पत्रकार, मनावर शहर के प्रमुख राजु सोनी बजरंगी , बब्बु दरबार, देवेन्द्र पाण्डे, एवम अन्य भक्त उपस्थित थे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश