लोकेशन मोरडोंगरी/माड़ई माल
पंकज दुबे रिपोर्टर





उमरेठ थाना क्षेत्र क्षेत्रान्तर्गत कन्हरगांव चौंकी क्षेत्र में आने वाला मांड़ई माल से लगा जंगल में दिनाँक 27/01/2023 को रात्रि लगभग 8.00 बजे के दरम्यान अज्ञात दुपहिया सवार ने इमलीढाना की और से मोटरसाइकिल हीरो एच एफ डील्कस से
अर्जुन एवं कंजरलाल
आ रहे थे तभी दोनों के
ऊपर अज्ञात दुपहिया सवार ने चाकू से लगातार वार करता रहा अर्जुन पिता सूरमान मवासी उम्र 32 वर्ष निवासी मांड़ई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और आरोपी कंजरलाल की मोटर साइकिल लेकर भाग गये
तो वहीं घायल कंजरलाल पिता मनकलाल जाति मवासी
निवासी पटपड़ा कोसावाड़ी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जा गया वह खतरे से बाहर है उक्त घटना की विवेचना उमरेठ पुलिस के थाना प्रभारी श्री खेलचंद पटले कर है एवं पुलिस स्टाफ आरोपी की लगातार तलाश में जुटी है
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश