माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली के आदेशानुसार एवं माननीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के मार्गदर्शन में समय-समय पर विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में माह जनवरी में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 28.01.2023 को बच्चों को कानूनी सलाह एवं सहायता प्रदाय करने के लिए शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय बरहद तहसील मेहगांव जिला भिण्ड मप्र में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्तागण श्री सुरेश शर्मा, श्री वकील सिंह भदौरिया,श्री अरविन्द शुक्ला, श्री शिवनारायण शर्मा,श्री रामहरी शर्मा, श्री रामनिवास भदौरिया, श्रीलाल दिनकर, श्री अजमेर सिंह नरवरिया, श्री पंकज सैंथिया, श्री दिलीप चौधरी, श्री संगीत श्रीवास्तव, श्री विजय दुबे, श्री महेश गौड, श्री विनोद शर्मा आदि अधिवक्तागण एवं श्री राजवीर शर्मा प्राचार्य शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय बरहद तहसील मेहगांव तथा समस्तअध्यापकगण उपस्थित रहे एवं उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदाय किया। उक्त कार्यक्रम में समस्त उपस्थितजन के द्वारा विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रों को नालसा द्वारा संचालित बच्चों को मैत्रीपूर्ण शिक्षा के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया तथा बाल श्रम अधिनियम, किशोर न्याय के बारे में शिशु संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह, बच्चों का निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार आदि विभिन्न प्रकार के कानूनों एवं अधिनियमों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया l इन विधिक साक्षरता शिविरों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि आम नागरिकों एवं बच्चों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे सही और सटीक जानकारी मिल सके। भारतीय न्याय व्यवस्था पर भी प्रकाश डाला गया तथा शिविर में उपस्थित समस्त महानुभावों के द्वारा उक्त शिविर के विषय पर अपने-अपने विचार प्रकट किए गए एवं समझाया गया। ग्राम बरहद के ग्रामीणजन एवं बच्चों के द्वारा न्याय व्यवस्था के बारे में पूछे गए प्रश्नों की सरल व सहज रूप से व्याख्या की गई तथा विभिन्न प्रकार की कानूनी सलाह एवं सहायता प्रदाय की गई। माननीय नालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारियां प्रदाय की गई l उक्त शिविर मे कुल 187 छात्र-छात्राये लाभान्वित हुए
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश