जितेन्द्र सोनी रिपोर्टर


मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा विकासखंड बिछुआ के सेक्टर क्रमांक 4 धनेगांव के ग्राम चन्द्रिकापुर में नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा एवं जय महाकाल क्रीड़ा मंडल महादेव खोरा ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28एवं 29 जनवरी को जिसमे 20 पुरुष टीम महिला 6टीम उपस्थित होकर खेलो का प्रदर्शन दिखाया गया जिसमें महिला टीम गर्ल्स कालेज छिंदवाड़ा की प्रथम द्वितीय घाटकामटा विजेता रही में पुरुष टीम ने भी अपने खेलो का अच्छा प्रदर्शन दिखाया गया जिसमे छिंदवाड़ा टीम और घाटकामठा फाइनल में किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा विजेता खिलाड़ियों को बधाई जिला समन्वयकश्री पवन जी सहगल, ब्लॉक समन्यक श्री दीपक गेडाम जनपद सदस्य श्रीमती सुमन जी इवनाती, पंचराम इवनाती ,श्री युवराज जी देशमुख नवांकुर समिति के अध्यक्ष योगेश बोपटे प्रस्फुटन समिति से महेंद्र केवते,गोविन्द बोपटे, उमेश केवते नरेंद्र कोल्हे समिति के सदस्य अध्यक्ष नवांकुर संस्था से प्रभारी जितेंद्र केवटे,ग्राम पंचायत सरपंच भिमराव जी वरकड़े सचिव, सहायक सचिव दिलीप कोल्हे, जय महाकाल समिति कर सदस्य केशराज चौधरी, देशराज कोल्हे,सालिकराम जी केवते ,राधेश्याम केवटे,प्रवीण चौधरी, जितेंद्र चौधरी, प्रफ्फुल चौधरी आदि सदस्य उपस्थित रहे
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*