टीकरी थाना रायसेन के है सभी अपराधि
बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर




परासिया उमरेठ-:कृषि प्रधान देश में आए दिन गोवंश के साथ पशुओं के प्रति क्रूरता के अनेकों मामले पुलिस द्वारा पंजीबद्ध किए जाते हैं। प्रकरणों पर न्यायालय के द्वारा सजा भी सुनाई जाती है उसके बाद भी बेजुबानों के साथ निर्दयता का सिलसिला खत्म नहीं होना चिन्ताजनक है। ऐसी घटनाएं बार-बार होती हैं। इसी तरह का एक मामला
उमरेठ पुलिस के द्वारा पंजीबद्ध किया गया। जिसमें आरोपियों के द्वारा कृषि कार्य में उपयोग होने वाले बैलों को गौवंश वध के लिए लेजाया जा रहा था।
थाना उमरेठ के अंतर्गत कोकट ग्राम से बेलगाड़ियों के साथ अतिरिक्त चार चार बैलों को साथ में बांध कर महाराष्ट्र की ओर ले जाया जा रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को प्राप्त होते ही अपराधियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया ।पकड़े गए अरोपियों में (1) सुआबाई पति कमलेश लौहार उम्र 60 साल, (2) कलाबाई पति सुंदर लोहार उम्र 25 साल,(3) पूजा पति विनोद लौहार उम्र 22 साल,(4) ताराबाई पति पप्पू लौहार उम्र 32 साल सभी निवासी टीकरी थाना रायसेन (5) सोनम पति जितेन्द्र लौहार उम्र 25 साल निवासी टीकरी थाना रायसेन हाल ग्राम खिडकिया थाना टिमरनी जिला हरदा के कब्जे से 43 नग बैलों को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ अप.क्रं. 34/2023 धारा 4, 6, 9 म.प्र. गौवंश वध प्रति. अधि., 4(1) म.प्र.कृषक पशु परिरक्षण अधि. 11. पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधि. का कायम कर विवेचना में लिया गया। इस कार्रवाई में
पुलिस थाना उमरेठ निरीक्षक खेलचंद्र पटले स.उ.नि.गोपाल सिंह ठाकुर प्रधान आरक्षक आलोक कुमार प्रधान आरक्षक नितेश ठाकुर आरक्षक राकेश कुमार हंड्रेड डायल पायलट चमन पवार की सक्रिय भूमिका रही।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश