मुकेश अम्बे रिपोर्टर


बड़वानी 03 फरवरी 2023/जिले में भी 05 फरवरी से विकास यात्रा निकाली जायेगी। इन विकास यात्राओं के लिए खण्ड स्तरीय अधिकारियो-कर्मचारियों को टीम वर्क से कार्य करना होगा तभी यात्रा का उद्देश्य सफल हो पायेगा। यात्रा के दौरान शासकीय योजनाओं के पात्र ऐसे हितग्राही है जो किसी कारणवश वंचित है, उन्हे लाभान्वित किया जाये। साथ ही यात्रा की सूचना ग्राम में पूर्व से ही दी जाये। जिससे अधिक से अधिक लोग यात्रा से जुड़ सके।
कलेक्टर डाॅ. राहुल हरिदास फटिंग ने शुक्रवार को विकासखण्ड पाटी मुख्यालय पर विकास यात्रा के संबंध में खण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर उक्त बाते कही। इस दौरान उन्होने बताया कि विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों को पुनः पेसा नियम के बारे में बताया जाये। साथ ही जिन ग्रामों में ग्रामसभाओं का गठन हो गया है, वहां पर ग्रामसभा का खाता खुलवाया जाये। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि शासकीय योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को उनकी पात्रता के अनुसार लाभान्वित किया जाये एवं ग्रामों में विकास यात्रा के लिए नियुक्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी बारी-बारी से अपने कार्यो को पूर्ण करे। ग्राम में विकास यात्रा के प्रवेश के साथ ही ग्रामीण महिलाएं पारंपरिक वेशभूषाओं में कलश यात्राएं निकाले। साथ ही विकास यात्रा के दौरान जिन ग्रामों में नल-जल योजना का आडिट हो चुका है, वहां पर योजना का हस्तांतरण ग्राम पंचायत को किया जाये।
कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग के साथ एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाटी श्रीमती राजश्री पंवार सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो