एस पाटीदार रिपोर्टर



लोकेशन:–मनावर ।
विओ :–
गोकुलधाम गौशाला समिति काली किराय (मनावर )द्वारा “गऊ माता का गौ रथ ” फर्नीचर कालोनी, जौहरी कॉलोनी, विद्या पूर्ण कॉलोनी- दो,ग्रीन गार्डन कॉलोनी, मे लोगो से गेहूं ,आटा, चावल, दाल , सब्जी, सब्जी की कतरन, फल,खल ,काकड़े एवम अन्य सामग्री मांगी गई। वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं वेदों,शास्त्रों और पुराणों में गाय को धन बताया गया है ।किंदवन्ति है कि मृत्यु उपरांत व्यक्ति की आत्मा को नदी पार करने के लिए गाय का ही सहारा लेना पड़ता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए गोपालक त्योहारों पर शहर में अलग-अलग कालोनियों मे जाकर सामग्री मांगते है । संबोधन में बताया कि गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना चाहिए और सभी से आग्रह किया कि अपनी स्वेच्छा अनुसार सामग्री दान दें। उन्होंने भी गौग्रास एकत्रित करने मे सहयोग किया। गोकुल धाम गौशाला समिति के मीडिया प्रभारी जगदीश पाटीदार ने कहा है कि मां की आवाज गाय के बछड़े के रंभाने से उत्पन्न हुई है। गाय मे ममता होती है और गाय से दुग्ध उत्पादन होता है ,वहीं भारत में गौ सेवा, गौपालन ,गौरक्षा पर विशेष बल दिया जाता है। लक्ष्मण मुकाती, लोकेश पाटीदार, जितेंद्र सोनी, अजय पाटीदार,पुनित खंडेलवाल,विकास शर्मा, संदीप धनगर , आदि ने सहयोग किया।
बाईट :–नवनीत पाटीदार सदस्य-
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल