
बिहार में सेक्स रैकेट के विरुद्ध पुलिस इन दिनों सख्त रुख अपनाया हुआ है. इसी कड़ी में नया मामला बेगूसराय से सामने आया है. जहां सेक्स रैकेट चलाने वाले सरगना जिहादी शमशेर खलीफा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि जिहादी शमशेर खलीफा जो नाबालिग लड़की और महिलाओं को बंधक बना कर उन्हें जिस्मफरोशी के दलदल में धकेल देता था. वो इस धंधे के जरिए वो करोड़ो की संपति भी अर्जित कर चुका है.
बता दें कि सूचना के आधार पर बेगुसराय पुलिस आरोपी शमशेर खलीफा की तलाश में जुटी हुई थी. बेगूसराय पुलिस ने उसे बलिया थाना क्षेत्र से दबोचने में सफलता पाई. वहीं, एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शमशेर खलीफा बलिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव का रहने वाला है. जो सेक्स रैकेट का एक बड़ा गिरोह चलता था. वो महिलाओं और नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर उसे उनसे जबरन देह व्यापार करवाता था. एसपी ने आगे कहा कि पिछले महीने ही शमशेर खलीफा के बलिया वाले ठिकाने पर छापेमारी की गई थी.
जिहादी शमशेर खलीफा कई जिलों में फैला रखा है वेश्यावृत्ति
वहीं, जहां से एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस जगह से 7 महिलाओं और 8 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. तभी से पुलिस शमशेर खलीफा की तलाश में जुटी हुई है. एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि शमशेर खलीफा पर एक हत्या समेत वेश्यावृत्ति के 4 FIR दर्ज हैं. सूचना के बाद पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. शमशेर खलीफा के सेक्स रैकेट का जाल बेगूसराय, कटिहार, पूर्णिया समेत कई जिलों में फैला रखा है.
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो