एडिटर एन चीफ पंडित नंदन शर्मा

अब आजकल रतलाम शहर प्रतिभाओं के लिए नए नए मंच बनते जा रहे हैं कोई फिल्म बना रहा है कोई गीत बना रहा है कोई संगीत बना रहा है कोई म्यूजिक स्टूडियो खोल रहा है तो कोई डीजे चला रहा है रतलाम में कलाकारों की स्थली है यहां कई महान महान कलाकार हुए हैं रतलाम के कलाकारों में सिद्धार्थजी कश्यप जिन्होंने विदेश में जाकर भी संगीत का बैंड लेजाकर अपने झंडे गाडे। एसएन शर्मा फिल्मकार ने फिल्में बनाई मुकेश ब्यास जी रतलाम एवं अन्य नगर के कलाकारों के साथ फिल्में बनाई ।बंटी लुईस कई वर्षो से कलाकारों को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। का नाम लेना संभव नहीं है संगीत के क्षेत्र में भी यहां पर तबले में पूर्व महादेव जी आचार्य और आज उनके नाती संगीत के क्षेत्र में तल्लीन जी त्रिवेदी तबला एवम गायन में श्वेता आचार्य कई जगह अपनी प्रस्तुतियां देकर शहर का नाम आगे बड़ा रहे हैं। फिल्मों के सत्र में शॉर्ट फिल्म बनाकर प्रकाश गोलानी जी खजुराओ में अपना नाम दर्ज करा चुके है। संगीत के क्षेत्र में एक और प्रतिभा का नाम है नित्येंदे आचार्य जिन्होंने हाल ही में एक शिव भजन। डम डम डम डमरू बाजे महाकाल का शंभू महाकाल का रे काफी अच्छा भजन बना रहे जिसे बंटी लुईस ने रिकॉर्ड किया है और संगीत दिया है कुलदीप आकाश और महेश जी ने Nityendra acharya ने इस गीत को आज अपने यू ट्यूब चैनल पर प्रसारित किया है।।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल