*म्याना पहुची विकास यात्रा,कई लाभार्थियों को वितरित किये प्रमाण पत्र*
मोहन शर्मा न्यूज़24×7इंडिया गुना
आज बमौरी विधानसभा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री माननीय महेन्द्र सिंह सिसोदिया (संजू भैया) के अथक प्रयास से ग्राम पंचायत म्याना में लगभग 44 लाख रुपए से अधिक के स्कूल की बाउंड्री बॉल के साथ अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम के दौरान जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ के प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा से किया गया, इसके बाद अथितियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती पूजन, कन्या पूजन किया गया ,अतिथियों का आत्मीय स्वागत कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए म्याना सरपंच जयनारायण सोनी द्वारा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं महेंद्र सिंह सिसोदिया व भाजपा सरकार द्वारा वंचित वर्ग के अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों एवम केविनेट मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया के द्वारा बमोरी विधानसभा में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया। जिसमे , जल जीवन मिशन, लाडली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तिकरण, नई प्रारंभ होने वाली लाडली बहना योजना के बारे में बताया गया ,
इस अवसर पर अतिथि सरपंच जयनारायण सोनी ,प्रेम सिंह राजपूत,पहलवान सिंह कुशवाह भाजपा मंडल उपाध्यक्ष,लोकेन्द्र सिंह राजपूत,हेमंत शर्मा,अयूब खान,शशिकांत गुपचुप ,शिव सोनी, पटवारी कपिल भागर्व,सचिव हरिओम सेन, सहायक सचिव राहुल शर्मा, सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक,सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण एवं ग्रामीण नागरिक जन उपस्थित रहे मंच का संचालन मोहन शर्मा द्वारा किया गया एवं अंत मे आभार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के म्याना अध्यक्ष मुकेश कुशवाह द्वारा किया गया
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश