भाजपा ने अपनी नई परिषद बनते ही मनावर में बहाई विकास की गंगा जनता के कई सालों से रुके हुए कार्य के लिए लगाया मेघा समाधान शिविर
शकील खान रिपोर्टर


मनावर बसन्त जख़्मी, (इंदौर समाचार)नव निर्वाचित नगर पालिका परिषद मनावर के सहयोग से भाजपा नगर मंडल मनावर ने ऐतिहासिक रूप से विकास यात्रा के अंतिम दिवस 25 फरवरी 2023 शनिवार को सबसे वृहद मेगा समाधान शिविर का नगर पालिका परिसर में आयोजन किया गया | जिसमें मनावर नगर की नल, प्रधानमंत्री आवास, विघुत, आयुष्यमान एवं स्वच्छता आदि कई समस्याओं के प्राप्त आवेदन आए |
नगर पालिका परिषद मनावर के अध्यक्ष अजय पाटीदार ने कहा नगर की समस्याओं को बिना भेदभाव के हल किया जावेगा | नगर के मतदाताओं के विश्वास का परिषद की ओर से यह सम्पूर्ण मनावर नगर को पहला तोहफा है | भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पाण्डेय ने न, पा, अध्यक्ष व पार्षदों के साथ हेल्पलाईन नंबर 7610600074 को जारी किया | यह मोबाइल नंबर प्रतिदिन दोपहर 12.00 से 5.00 बजे तक उपलब्ध रहेंगा | व्हाट्सएप पर भी शिकायत एवं उसकी अपडेट प्राप्त कर सकेंगे | मनावर नगर के नागरिकों में भी उत्सुकता व अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अभूतपूर्व उत्साह रहा | सबका साथ सबका विकास ध्येय वाक्य भाजपा का मूल मंत्र हैं , सकारात्मकता के साथ पूरी परिषद मनावर को नंबर वन बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं | इस समाधान शिविर में विभिन्न समस्याओं को लेकर लगभग 930 आवेदन प्राप्त हुए | उपरोक्त शिविर में भाजपा की न पा उपाध्यक्षा रेणुका शर्मा, नारायण सोनी, कैलाश राठौड़, रुपेश सोलंकी, मांगीलाल सांवले , ममता नामदेव , आदि पार्षदों के अलावा भाजपा नगर मंडल पदाधिकारी , प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार व अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहें और सभी की सहभागिता से मेगा शिविर पूर्ण रूप से सफल रहा | ज्यादातर आवेदन नामांतरण के आए जो पिछले 3 से 4 वर्ष से रुके हुए थे और प्रधानमंत्री आवास योजना के भी आवेदन आए जो हितग्राही होकर भी अभी तक उनको इस योजना का लाभ नहीं मिला नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय पाटीदार और परिषद का कहना है इस शिविर का आयोजन ही जनता की समस्याओं को हल करने का है कार्यक्रम का शिविर परिसर में संचालन किया गया आभार भाजपा उपाध्यक्ष आकेश नवलखा ने किया |
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश