लोकेशन :- मनावर
शकील खान रिपोर्टर





स्थानीय मेला ग्राउण्ड में सांसद सहित कई युवा मांदल की धाप पर थिरके
आदिवासियों की मस्ती और उल्हास का प्रतीक भगोरिया पर्व की आज शुरुआत हुई
जिसमे आदिवासियों की अल्हड़ मस्ती देखने को मिली
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यहाँ भाजपा, कांग्रेस ओर जयस ने अपने मंच लगा कर तीनो दलो के नेता ग्रामीणों के साथ थिरके
वही डॉक्टरों ने भी कोई कसर नही छोड़ी
डाँ सुनील देसाई ने मांदल उठा कर बजाई एवं खूब थिरके
जिले में सप्ताह भर तक चलने वाले भगोरिया त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया
चांदी की तागली ,कड़े, ओर सिर से पैर तक गहनों से लदी युवतिया ओर तीर कमान घुघरू ,बांसुरी की तान ओर मुंह मे पान हाथों में छतरी लेकर युवा मेला मैदान पहुचे
युवा से लेकर बुजुर्ग तक अपनी अपनी मस्ती में कुर्राट लगाते हुए नजर आए
एमपी से अन्य राज्यो में पलायन कर चुके आदिवासी लोग भी वापस आकर अपने परिवार सहित भगोरिया का आनंद लेने मेला ग्राउंड पहुँचे
सभी दलों के नेताओ ने सभी ढोल ग्रुपो को पारितोषिक एवं श्री फल देकर सम्मान किया
इस अवसर पर सांसद श्री छतर सिंग दरबार,नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार,
नगर पालिका पार्षद कैलाश राठौर ,हेमंत खटोड़ ,सुरमा सोलंकी,मेहताब फौजी तो वही कांग्रेस के मंच पर ओम सोलंकी, पार्षद लक्ष्मी जाट ,संतोष काकरेचा ,सुनील एस्के
जायस से लालसिह बर्मन राजू एम सोलंकी आदि मौजूद थे
,
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो