*मेंहगांव थाना परिसर में आगामी त्यौहार को लेकर शांति समिति मीटिंग का हुआ आयोजन *
मेहगांव : थाना परिसर में आज थाना प्रभारी व्दारा आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति समिति का आयोजन किया गया,
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आर के एस राठौर व नायव तहसीलदार आनंद यादव, हरजैन्द्र सिंह चौहान एस आई, प्रशांत दीक्षित, नगर परिषद, व्दारा रंगों के त्योहार होली की पूर्णिमा से लेकर रंग पंचमी तक एंव सवेवरात को लेकर समझाइश देते हुए बताया कि होली के पर्व पर अनावश्यक रूप से नशे की हालत में वाहन चलाने व हुड़दंग मचाने वालो वालों पर कार्रवाई की जाएगी,
जिसमें दस हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा, वाइक पर तीन सदस्य बेठ कर तेज गति से वाइक चलाने व हुड़दंग करने वाले भी कार्यवाही के अंतर्गत होंगे,
अतः समस्त क्षैत्र वासियों को होली के पावन पर्व पर शांतिपूर्ण भाई चारे के साथ होली के पावन पर्व का आनंद प्राप्त करें,
अनावश्यक रूप से कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए किसी भी प्रकार का कोई अनावश्यक कार्य संपादित न करें,
साथ ही बिजली विभाग को निर्देश जारी करते हुए लाइट की व्यवस्था पूर्ण रूप से सुदृढ़ बनाये रखने को कहा,
नगर परिषद को निर्देशित करते हुए कहा कि कस्बे में पानी की व्यस्तथा बनाए रखें,
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल