पं संदीप शर्मा रिपोर्टर


कटनी से लगे कैलवारा कलॉ के पास सड़क किनारे रोहिण प्रसाद पटेल निवासी कैलवारा कलॉ का ट्रक क्रमांक एम पी 19 एच ए 1013 का ड्रायवर पंचर बनवाने के लिए आया तो खड़े ट्रक में आग लगते देख हैरान रह गया स्थानीय लोगो का कहना है कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी है जिसे स्थानीय लोगो नें टेंकर की मदद से आग बुझा दी एवं मौके में पहुंच कर दमकल वाहन ने आग पर काबू तो पा लिया परंतु तब तक पूरा ट्रक जल चुका था स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को संग्यान में लिया है।
कटनी से न्यूज 24*7 इंडिया के लिए सिटी रिपोर्टर आशीष दुबे की रिपोर्ट

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग