पंकज दुबे रिपोर्टर


लोकेशन मोरडोंगरी/उमरेठ
छिंदवाड़ा जिले का उमरेठ पुलिस थाना क्षेत्र का मोरडोंगरी बाजार चौंक में हुई शांति समिति की बैठक,यह बैठक आगामी तीज त्यौहार को संपन्न होने के मद्देनज़र हुई शांति समिति की आवश्यक बैठक, जिसमे उमरेठ थाना के थाना प्रभारी श्री खेलचंद पटले ने नागरिकों से बैठक अपील की है कि होलिका दहन का कार्यक्रम शांति पूर्ण ढंग से करें, उसके बाद धुरेंडी के दिन होली खेलते समय भी शांति एवं सद्भाव का परिचय दें यह मिलने मिलाने का त्यौहार है यह खुशी का इसी के साथ थाना प्रभारी श्री पटले ने कहा कि पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार त्योहार में डी.जे. रहेगा प्रतिबंधित।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..