पंकज दुबे रिपोर्टर


लोकेशन मोरडोंगरी/उमरेठ
छिंदवाड़ा जिले का उमरेठ पुलिस थाना क्षेत्र का मोरडोंगरी बाजार चौंक में हुई शांति समिति की बैठक,यह बैठक आगामी तीज त्यौहार को संपन्न होने के मद्देनज़र हुई शांति समिति की आवश्यक बैठक, जिसमे उमरेठ थाना के थाना प्रभारी श्री खेलचंद पटले ने नागरिकों से बैठक अपील की है कि होलिका दहन का कार्यक्रम शांति पूर्ण ढंग से करें, उसके बाद धुरेंडी के दिन होली खेलते समय भी शांति एवं सद्भाव का परिचय दें यह मिलने मिलाने का त्यौहार है यह खुशी का इसी के साथ थाना प्रभारी श्री पटले ने कहा कि पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार त्योहार में डी.जे. रहेगा प्रतिबंधित।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां