ब्यूरो चीफ पंडित नन्द शर्मा


प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रभु मिलन भवन गंधवानी में आज अखिल भारतीय महिला दिवस मनाया गया 8 मार्च को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है उसी तारतम्य में गंधवानी ओम शांति सेंटर पर आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया क्षेत्र की तमाम महिलाओं को आमंत्रित किया गया था उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के संबंध में संपूर्ण जानकारी संस्था से जुड़े श्री वालिया चौहान द्वारा एवं दीदी ज्योति द्वारा व जयप्रकाश गुप्द्वारा दी गई साथ ही सेंटर की वरिष्ठ राजयोगिनी उमा दीदी द्वारा सेंटर पर आई हुई तमाम महिलाओं का स्वागत किया गया एवं सौगात दी गई साथ ही मधुबन की वरिष्ठ दीदी की याद मे भोग का आयोजन किया गया था कार्यक्में उपस्थित ग्राम प्रधान मैडम कने स जनपद प्रतिनिधि मैडम मंडलोई महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कीर्ति रानी समाजसेवी शांति भाई चौहान मांगीलाल भाई नीतू माता राजू माता कैलाश भाई मंजू सोनी भानु भाई दिनेश भाई अरविंद भाई कैलाश भाई भारती बहन आरती बहन कोमल दीदी राखी मैडम खेती माता मोहन भाई आदि समस्त सेंट्रल से जुड़े भाई-बहन उपस्थित थे अंत में पुनः सबका आभार वालिया चौहान द्वारा प्रकट किया गया ओम शांति ओम शांति ओम शांति गंधवानी से वालिया चौहान की खबर
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र