कुंवर सिंह पत्रकार





भिंड जिले के रौन थाना अंतर्गत ग्राम नौधा में झगड़ा एवं मारपीट करने पर एवं जान से मारने की धमकी दी फरियादी राजेश दोहरे/स्व श्री जयश्री राम दोहरे उम्र 38 वर्ष निवासी नौधा थाना रौन में उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट कि दिनांक 9/3/2023को सुबह करीब 8/30 बजे की बात है मैं अपने परिवार के प्रदीप दोहरे के सामने था तभी गांव के गुड्डू उर्फ रणबीर राजावत और बेटू राजावत मुझे गालियां देने लगे तब मैंने कहा गालियां क्यों दे रहे हों तभी वेटू राजावत बोले मांदर चोद चमरा वाले बहुत बोलता है इसी बात पर वेटू राजावत ने मेरे सिर में डडडा मारा जिससे मेरे सिर में डडडा से खून निकल रहा था तभी रौन थाना प्रभारी ने फरियादी की रिपोर्ट पर मुलजिम पर धारा 294/323/506/34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल