एस पाटीदार रिपोर्टर





लोकेशन:– मनावर।
श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज ,श्री अंबिका आश्रम, श्री बालीपुर धाम में महिला मंडल मनावर द्वारा भजन किए गए ।उसके पश्चात होली मिलन समारोह आयोजित किया तथा शीतला सप्तमी के पूजन कर होली खेली गयी।कार्यक्रम मे उपस्थित महिला मण्डल से विश्व हिन्दू परिषद, मातृ शक्ति वाहिनी की जिला संयोजिका श्रीमति पुष्पा पाटीदार द्वारा बाबाजी एवम माताजी की प्रतिमा पर कुंकुम ,अक्षत से पूजा कर वैदिक रीति से मन्त्रोच्चार के साथ पुष्प चढ़ाकर “भजन “की शुरूआत की। “जय जय गुरुदेव ” के जयकारे लगाये।भजनो,फाग गीतो एवम फूलो की होली खेली गयी। महिलाऐ आनन्दित होकर झूम उठी।दीपिका सोनी, शीतल शुक्ला, संगीता गुप्ता ,मीना सोनी, रिया सोनी, जीवन सोनी, मंजू सोनी, अर्चना पाटीदार ,नेहा शर्मा, शीतल खेड़े ,रानी जीवन सोनी, प्रीति उपस्थित थी। श्री बालीपुर धाम के संचालक श्री श्री योगेश जी महाराज ने महिला भजन मंडली को फल दिये एवं नाश्ता करवाया।उक्त जानकारी सतगुरू सेवा समिति के अध्यापक जगदीश पाटीदार ने दी।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल