लोकेशन/संदला सलवा
दिनांक 17/03/2023
धार जिला एरिया रिपोर्टर
संजय द्विवेदी


संदला, सलवा- गांव संदला सलवा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आज शुक्रवार को महिलाओं के द्वारा पीपल के वृक्ष की पूजा अर्चना बड़े उत्साह उमंग के साथ की गई महिलाओं ने गांव में पीपल के वृक्ष पर सुबह 8:00 बजे से ही महिलाओं की भीड़ पहुंचने लगी जहां गांव के पुजारी द्वारा पीपल के वृक्ष पर सूती सफेद धागे को जनेऊ बांधा उसके बाद महिलाओं द्वारा पूजा की गई महिलाओं द्वारा दशा माता का व्रत कर घर परिवार की बिगड़ी परिस्थिति को अनुकूल बनाने के लिए किया जाता है इस दिन महिलाएं पूजा के साथ वृत करके गले में एक खास डोरा पूजा कर गले में पहनती हैं ताकि परिवार में सुख समृद्धि शांति सौभाग्य और धन-संपत्ति अच्छी सेहत की कामना करती है और दशामाता के पूजन से सर्व कार्यों में सिद्धि प्रदान करता है
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल