स्वच्छता की पाठशाला कार्यशाला के तहत सफाई मित्र हुए सम्मानित
किरण रांका रिपोर्टर


नगर पालिका द्वारा सोमवार को नपा के कम्युनिटी हाल परिसर में स्वच्छता की पाठशाला कायर्शाला आयोजित की गई, जिसमें चयनित सफाई मित्रों कर्मचारियों को इस स्वच्छता की पाठशाला में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों के लिए विशेष जानकारी दी की गई। कार्यशाला में अतिथि के रूप में मौजूद विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियो के लिए सफाई मित्रों कमर्चारियों को संबोधित किया गया। विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने कहा कि सफाई मित्र अपने काम को छोटा न समझें, आपका काम ही आपकी पहचान है। सफाई का कार्य बेहतर तरीके से करने पर बेहतरीन परिणाम आएंगे, इसलिए सफाई के कार्य को पूरी क्षमता से करें। स्वच्छता के दौरान सड़कों, नालियों और शौचालयों की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। आप सभी सफाई भाई स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों के लिए पूरे समर्पित भाव से जुट जाएं हमें अपने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाकर स्वच्छता में नंबर वन बनाना है। आप अपने काम को छोटा ना समझें, आपका कार्य ही किसी भी देश, प्रदेश व नगर को साफ एवं सुंदर बना सकता है, आपके बिना कोई शहर व नगर सुंदरता नही पा सकता। शासन स्तर पर भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आपके कार्य को और सुगम बनाने के लिए नगरपालिका स्तर पर अत्याधुनिक तकनीकी की मशीनों का संग्रहण करने की तैयारी चल रही है, जिससे आप बिना हाथ लगाए सफाई कार्य को भलीभांति अंजाम दे सकेंगे। ऐसी स्थिति में बस आप अपनी निगरानी भर ही कार्य को देंगे तो कार्य और तीव्रता से व्यवस्थित ढंग से पूर्ण हो सकेगा। स्वच्छता की पाठशाला कार्यशाला के दौरान मंच पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षदगण जाहिद गुड्डू, मेहमूद अंसारी, राजकुमार मालवीय, आरीस अली द्वारा स्वच्छता कार्य को उचित तरीके से करने वाले सफाई मित्रों का पुष्पमाला पहनाकर व प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया, स्वच्छता प्रभारी मनोहरसिंह जावरिया, दरेागा विनोद सांगते सहित सभी वार्डो के जमादार एवं सफाई कर्मचारीगण मौजूद थे।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो