लोकेशन / सागर
दिनांक 20/03/23
ब्यूरो चीप भुजबल जोगी
राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, न हो कोई लापरवाही


स्लंग/ सागर तेज बारिश, आंधी-तूफान तथा भारी ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है, जिसको लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रदेश के समस्त संभागायुक्त, कलेक्टर तथा, तहसीलदार एवं पटवारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि मौके पर पहुंचकर फसलों का निरीक्षण करें । गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि जिन किसानों की फसलों को तेज बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण नुकसान हुआ है वह चिंता ना करें, सरकार उनके साथ है। सभी किसानों को फसलों का पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा। गोविन्द सिंह राजपूत ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।
मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने किसानों से आग्रह किया है कि आप धैर्य रखें, सरकार आपके साथ है। किसानों को नुकसान हुई फसलों का पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा। कुछ समय पूरे प्रदेश में ओलावृष्टि और बारिश के कारण किसानों की फसलें नष्ट हुई है जिसको लेकर सरकार गंभीर है और जल्द ही सभी किसानों को मुआवजे की राशि मुहैया कराई जाएगी। किसी भी हालत में किसानों को भाजपा की सरकार परेशान नहीं होने देंगी।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल