जिला ब्यूरो चीफ मुकेश अम्बे


बडवानी – जिले के आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, सुपरवाइजर और परियोजना अधिकारी हड़ताल पर,
प्रभावित होंगे कार्य
दरअसल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन मध्यप्रदेश की अध्यक्ष विद्या खंगार ने आईसीडीएस को कमजोर करने की साजिश के विरोध और आंगनवाड़ी कर्मियों की लंबित मांगों को लेकर सामूहिक हड़ताल र जाने की सूचना शासन प्रशासन को अपने अपने स्तर पर दे दी है। राजपुर यूनियन की सदस्य रविना नरगावे का कहना है कि महिला बाल विकास विभाग में कार्यरत परियोजना अधिकारियों, सुपरवाइजर से लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तक सभी श्रेणी के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं,
लेकिन सरकार लगातार अनदेखा कर रही है। सरकार के इस रवैये के विरोध में उक्त सभी श्रेणी के कर्मचारियों और अधिकारियों के संगठनों के द्वारा 15 मार्च से सामूहिक रुप से अनिश्चितकालीन अवकाश पर रहने का निर्णय लिया है। उनकी मांग है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी के रुप में नियमित किया जाए। तब तक न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए दिया जाए। सेवा निवृत्ति पर मंहगाई को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ता व मिनी कार्यकर्ता को पांच लाख रुपए एवं सहायिका को तीन लाख रुपए दिए जाएं।
आठ अप्रैल 2018 को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित पोषण उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा आंगनवाड़ी कर्मियों के मानदेय को दोगुना करने की घोषणा के साथ सेवानिवृत्त पर कार्यकर्ता को एक लाख और सहायिका को 75 हजार रुपए देने की घोषणा को लागू कर सेवानिवृत्त कर्मियों को लाभ दिया जाए।
ये भी रहे मौजूद
सीता चौहान
मनीषा आवासे
माया खन्ना
संगीता देवका आदि कार्यकर्ता ने दिया अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश