मुकेश अम्बे रिपोर्टर


बिना बजट के होने वाली निरंतर गतिविधियों को सराहा*
विद्यार्थियों के लिए विद्यार्थियों के द्वारा संचालित शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ का अवलोकन डाॅ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, महू के कुलपति डाॅ. रामदास आत्राम, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, नईदिल्ली के संयोजक श्री वैभव सुरंगे एवं शिवगंगा झाबुआ के समाजसेवी श्री राजाराम कटारे ने किया। कार्यकर्तागण प्रीति गुलवानिया, अंकित काग, कोमल सोनगड़े, वर्षा मुजाल्दे, स्वाति यादव एवं सुरेश कनेश ने अतिथियों को जानकारी दी कि कॅरियर सेल विगत तेरह वर्षों से अनवरत कार्य कर रहा है। इसकी अधिकांश गतिविधियां बिना किसी शासकीय बजट आवंटन के जीरो बजट पर होती है। इसमें युवा विद्यार्थी रचनात्मक भूमिका का निर्वाह करते हैं। प्रतियोगी परीक्षाएं, स्वरोजगार, निजी क्षेत्र में प्लेसमेंट, भाषा उन्नयन, कौशल विकास, व्यक्तित्व विकास, योग एवं ध्यान जैसे अनेक क्षेत्रों में कार्य करते हुए हजारों युवाओं को प्रतिवर्ष लाभान्वित किया जाता है। सभी आगंतुकों ने कॅरियर सेल में संधारित दस्तावेजों, प्रोजेक्ट्स आदि का अवलोकन किया और सराहना की। इस बात पर विशेष प्रशंसा व्यक्त की कि विद्यार्थी रचनात्मक भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं। इस अवसर पर श्री सुनील पाटीदार, अंशुमन धनगर, सुनील मेहरा, नमन मालवीया, राहुल भंडोले, राहुल सेन, कन्हैया फूलमाली, सुभाष चैहान, पूनम कुशवाह, तुषार गोले, डाॅ. मधुसूदन चैबे आदि उपस्थित थे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश