विधायक श्री पाठक, विधायक श्री पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर नें की जल जीवन मिशन के कार्याे की समीक्षा
अभिषेक नायक रिपोर्टर




========================
कटनी (26 मार्च ) – “जल जीवन मिशन“ कार्यक्रम चयनित ग्रामों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नल जल योजना का निर्माण कराकर ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। उक्त कार्य के सुचारू संचालन एवं संपादन तथा प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विजयराघवगढ़ विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, बहोरीबंद विधायक श्री प्रणय प्रभात पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीताबाई मेहरा एवं कलेक्टर अवि प्रसाद की उपस्थिति में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के कटनी ढीमरखेडा, बहोरीबंद, विजयराघवगढ़ एवं बड़वारा की वर्ष 2022-23 हेतु जल जीवन मिशन के अंतर्गत अनुमोदन उपरांत कुल 620 योजनाओं की शत प्रतिशत घर घर नल कनेक्शन प्रदान करने हेतु तैयार की गई कार्ययोजना तथा अनुमोदित योजनाओं की वर्तमान स्थिति तथा विभिन्न विकासखंडों में पूर्ण 89 योजनाओं सहित कार्यादेश जारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की गई। बैठक में विधायक विजयराघवगढ श्री संजय सत्येन्द्र पाठक नें योजना के तहत निर्मित कराई जा रही पानी की टंकियों, पाईपलाईन विस्तार आदि कार्याे की जानकारी ली जाकर निर्मित कराई जा रही पानी की टंकियों की गुणवत्ता को निर्धारित मानक अनुरूप रखे जानें तथा नियमानुसार कार्य पूर्ण होनें एवं जांच उपरांत ही हैण्डओव्हर की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। विधायक बहोरीबंद श्री प्रणय पाण्डेय द्वारा बहोरीबंद श्रेत्र अंतर्गत लंबित योजनाओं की जानकारी के संबंध में अवगत कराया जाकर ग्रीष्म ऋतु के पूर्व योजनाओं का कार्य पूर्ण कराये जानें के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद नें कहा कि जल जीवन मिशन जैसी महत्वाकांक्षी और सीधे जनता के सरोकारों से जुड़ी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में ढिलाई,लापरवाही और योजना की धीमी गति के लिए जिम्मेदार को बख्शा नहीं जाएगा। कलेक्टर श्री प्रसाद ने अधिकारियों को नवीन योजनाओं के तहत नल कनेक्शन भवनों के अंदर लगाये जाने, जिन स्थलों में गेटवॉल नहीं है उक्त स्थलों मंे गेटवॉल की व्यवस्था किये जानें, पानी के सोर्स के उपरांत ही कार्य प्रारंभ किये जानें व बैठक में अनुपस्थित ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के साथ ही देवरी मझगवां, बसाडी, पड़रवारा की पानी की टंकियों की जांच कराने के निर्देश प्रदान किये। बैठक मे विधानसभा बडवारा, विजयराघवगढ़, मुडवारा, बहोरीबंद अंतर्गत 22260.10 लाख रूपये के जारी कुल 324 कार्यादेश के अंतर्गत पूर्ण 89 योजनाओं एवं प्रगतिरत कुल 230 योजनाओं सहित अप्रारंभ 05 योजनाओं के लंबित होनें के कारणों की जानकारी चाही जाकर शीध्र ही कार्यवाही प्रारंभ करने के र्निदेश दिए गए। इस दौरान विकासखंड कटनी, रीठी, बड़वारा, विजयराघवगढ़, बहोरीबंद, ढीमरखेडा अंतर्गत प्रारंभ कुल 324 कार्याे की 0 से 25 प्रतिशत तक के कार्याे की ग्रामवार प्रगति की समीक्षा की जाकर कार्याे में प्रगति लानें के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जल जीवन मिशन की प्रस्तुत पूर्ण 89 योजनाओं की विकासखंडवार समीक्षा की जाकर उपस्थित जनप्रतिनिधियों से पूर्ण योजनाओं के संबंध मंे जानकारी चाहे पर विकासखंड ढ़ीमरखेडा के दीमापुर, बहोरीबंद की सलैया फाटक एवं कुंआ योजना की जांच कराने तथा विकासखण्ड रीठी के खम्हरिया नंबर -2 एवं डांग में पानी न पहुंचनें एवं योजना को पूर्ण दर्शानें पर संबंधित उपयंत्री को नोटिस जारी करनें के निर्देश कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा दिए गए। विकास खण्ड कटनी के देवडौंगरा पंचायत में प्रगति कम होनें, गुलवरा एवं कछगवां देवरी , जमोडीटोला, ढीमरखेडा अंतर्गत पंचायत देवरी मंगोला, उमरिया पान, पिण्डरई, घरवारा, अंतर्वेद, पोण्डीखुर्द, सिलौंड़ी, नेगई, मुरवारी बडवारा अंतर्गत गब्दी निपनिया, बंजरबरेला कछडारी सहित अन्य विकासखण्ड की कार्यादेश जारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान कम प्रगति होने पर संबंधित ठेकेदारों पर नाराजगी व्यक्त की जाकर शीध्र ही कार्य में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत सहित संतोष कुमार दुबे, लाल कमल बंसल, अजय मिश्रा, पी.एच.ई विभाग के कार्यपालन यंत्री के.एस. डामोर, सी.ई.ओ जनपद पंचायत बहोरीबंद अभिषेक कुमार, सी.ई.ओ जनपद विजयराघवगढ़ सुरेन्द्र तिवारी, बडवारा सी.ई.ओ के.के. पाण्डेय, ढीमरखेडा सी.ई.ओ वी.के. पाण्डेय, सहायक यंत्री विकल्प पटेल, उपयंत्री मधु भलावी, दिनेश कुमार इनवाती, नितिन पटेल जल निगम सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो