पुलिस ने तीन शातिर नकबजनों को लगभग दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, नगदी व अन्य सामान सहित किया गिरफ्तार


ग्वालियर। 26.03.2023। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में लूट, नकबजनी, चोरी के प्रकरणों का खुलासा कर आरोपीगणों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 25/26.03.2023 की दरमियानी रात पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना डबरा क्षेत्र के रामपाल कालोनी माधौपुर रोड टेकनपुर स्थित फरियादिया के घर से सोने चांदी के जेवरात व नगदी की चोरी करने वाले शातिर नकबजन समूदन पुल के पास हाईवे के किनारे देखे गये हैं। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक देहात श्री जयराज कुबेर को टेकनपुर चौकी प्रभारी को पुलिस की टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कराकर उक्त शातिर नकबजनों को पकड़े हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा श्री विवेक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक के.पी.एस. यादव के द्वारा प्रभारी चौकी टेकनपुर उनि देवेन्द्र लोधी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को मुखबिर के बताये स्थान हाईवे के किनारे समूदन पुल के पास भेजा गया। पुलिस टीम को हाईवे के किनारे तीन संदिग्ध बदमाश मोटर सायकिल लिए दिखे। जिन्होने पुलिस टीम को देखकर मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क खड़ी पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनों संदिग्धों को धरदबोचा। पूछताछ करने पर उनके द्वारा टेकनपुर स्थित रामपाल कालोनी के एक घर से चोरी करना स्वीकार किया। पकड़े गये तीनों आरोपी डबरा क्षेत्र के रहने वाले हैं। पकड़े गये तीनों शातिर नकबजनों की निशादेही पर पुलिस द्वारा चोरी गया माल जिसमें दो सोने के मंगलसूत्र के पैंडल, 24 मोती सोने के, एक अंगूठी सोने की, पांच चांदी के सिक्के, 21000/- रूपये नगदी, एक मोबाइल ओप्पो कंपनी का, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल तथा एक ताला तोड़ने वाली टामी आदि कुल कीमती लगभग 200000/- रूपये का बरामद किया गया। पकड़े गये शातिर नकबजनों से क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
घटना का विवरण:- फरियादिया श्रीमती रेखा पत्नी स्व. सुरेश सिंह तोमर उम्र 55 साल निवासी रामपाल कॉलोनी माधौपुर रोड टेकनपुर डबरा ने दिनांक 19/02/2023 को चौकी टेकनपुर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 14/02/2023 को अपने मायके शादी में चली गई थी व दिनांक 19/02/2023 को घर वापस आये तो घर के ताले एवं घर के कमरों के ताले व अलमारी तथा बक्से के ताले टूटे मिले, बक्से मंे रखे नगदी 25000/-रुपये एवं सोने-चांदी के गहने एवं आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पेनकार्ड व स्कूटी का रजिस्ट्रेशन कार्ड तथा ओपो कंपनी का मोबाइल एवं अन्य दस्तावेज कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है। उक्त सूचना पर से थाना डबरा में अपराध क्रमांक 142/23 धारा 457,380 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूद्व कायम कर विवेचना में लिया गया।
बरामद मशरूका: दो मंगलसूत्र के पैंडल सोने के, 24 मोती सोने के, एक अंगूठी सोने की, पांच चांदी के सिक्के, 21000/- रुपये नगदी, एक ताला तोङने वाली टामी, एक मोबाइल ओप्पो कंपनी का, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल आदि कुल कीमती 200000/- रूपये करीबन
सराहनीय भूमिकाः थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक के.पी.एस. यादव, उनि देवेन्द्र लोधी चौकी प्रभारी टेकनपुर, सउनि राजकुमार जादौन चौकी टेकनपुर, आरक्षक रामबरन लोधी थाना डबरा शहर, आर. अखिलेश गुर्जर थाना डबरा शहर, आर. जयकिशन थाना डबरा शहर, सैनिक राजेन्द्र कुशवाह, सैनिक यदुनाथ राणा, सैनिक महेश कुमार, सैनिक राजाराम चौकी टेकनपुर ।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश