7 दिवसीय समारोह मे स्वच्छता पर विषेश आकर्षण
पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

कैमोर श्रमधाम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह दिनांक 17/03/23 को ग्राम खलवारा में श्रमधाम सेवा संस्थान के अध्यक्ष विनोद मिश्रा की अध्यक्षता में महाविद्यालय के अध्यक्ष के. के. चंद्रा के मुख्य अथिति में एवं गुरुद्वारा पंजाबी सभा के सचिव गुरुदीप सिंह बेदी, शरद दुबे, विनोद कुमार पटेल, सरपंच श्रीमती चांदनी मिश्रा व महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डा. श्रीमती आशा तिवारी के विशिस्ट अथिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अथितियों द्वारा अपने विचारों के माध्यम से स्वयं सेवकों के द्वारा किए गए जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उत्साह वर्धन किया गया। स्वयं सेवकों द्वारा सरस्वती वंदना राष्ट्रीय सेवा योजना गीत एवं शिविर के अनुभवों को प्रस्तुत किया गया। सात दिवसीय शिविर में किए गए कार्यक्रमों की जानकारी कार्यक्रम अधिकारी विष्णु तिवारी द्वारा प्रस्तुत की गई। महाविद्यालय के प्राध्यापक बी. के. अवस्थी (भूगोल विभाग ) एवं सुजीत प्यासी (क्रीड़ा अधिकारी) ने सात दिनों तक शिविर में रहकर पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करते हुए स्वयं सेवकों का उत्साह वर्धन किया। शिविर के दौरान श्रमधाम सेवा संस्थान के अध्यक्ष विनोद मिश्रा व महाविद्यालय के अध्यक्ष के. के. चंद्रा द्वारा शिविर स्थल पहुंचकर स्वयं सेवकों का उत्साह वर्धन किया तथा स्वयं सेवकों द्वारा किए गए जागरूकता कार्यक्रमों एवं शिविर में ग्रामवासियों द्वारा प्रदान किये सहयोग की सराहना की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक एस. के. तिवारी, आर.पी. पांडेय, श्रीमति गीता नाकरा, श्रीमती शबनम खान, श्रीमती संगीता गुप्ता, कु. निशा,मो. रफीक, पंकज द्विवेदी राजेश मिश्रा, सुरेश बर्मन, उपस्थित रहे। तथा खलवारा ग्राम के ग्रामवासियों सहित महाविद्यालय के छात्रों व जनपद सदस्य, पंचगण, पंचायत सचिव की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी श्री तिवारी के द्वारा किया गया।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग