
गोरखपुर से चोरी का एक दिलचस्प मामला देखने को मिला
है. गोरखपुर के थाना झंगहा के कैंट थाना के रामपुरा बाजार के निवासी हरिशंकर जायसवाल नाम के एक शातिर चोर ने गोरखपुर के गांधी गली में न्यू उदय मेडिकल से प्राइवेट लिमिटेड स्थित हॉस्पिटल में अपनी मां का इलाज कराने के लिए गया, वहां पर पूरे एक सप्ताह तक उसकी मां का इलाज चला. इस दौरान उसने हॉस्पिटल के एक-एक कोने के बारे में भली-भांति जानकारी इकट्ठा कर ली थी… लगातार एक हफ्ते तक रेकी करने के बाद मां को डिस्चार्ज कराने का समय आया. उसने हॉस्पिटल द्वारा जारी लगभग एक लाख के बिल को चुकता किया और बदले में उसने दो सप्ताह बाद 30 मार्च को रात में 4.5 लाख से ऊपर नगद चोरी करके फरार हो गया.
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल