मुकेश अम्बे रिपोर्टर


बड़वानी 10 अप्रैल 2023/ उच्च शिक्षा विभाग की आॅनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से इसी सत्र 2023-24 से राष्ट्रीय नवीन शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप जिला मुख्यालय बड़वानी के समीप ग्राम करी के निकट नवस्थापित नवीन आदर्श महाविद्यालय बड़वानी का काॅलेज चलो अभियान एवं प्रवेश प्रारंभ होने संबंधी महाविद्यालय की समस्त जानकारी का 25 पृष्ठ का ब्रोशर राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी द्वारा जारी किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रमोद पंडित ने बताया कि आदर्श महाविद्यालय के प्रारंभ होने में बड़वानी क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों का विशेष प्रयास रहा है।
राज्यसभा सांसद डाॅ. सोलंकी ने ब्रोशर जारी करते हुए कहा कि म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग की ओर से बड़वानी जिले के दूरस्थ ग्रामीण जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र को यह विशिष्ट अनुपम सौगात मिली है, उन्होने जिले के एवं निमाड़ क्षेत्र के युवा बेटे-बेटियों से आग्रह किया है कि वे नवीन आदर्श महाविद्यालय में अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश लेकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपने भविष्य का निर्माण करें।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. पंडित ने बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थीयों को विभाग की आॅनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से आगामी मई माह से मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। जानकरी के ब्रोशर में महाविद्यालय की स्वीकृती, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किये गये शिलन्यास, लोकार्पण- उद्घाटन, अधोसंरचनागत सुविधाओं की जानकारी, स्वीकृत स्टाॅफ की जानकारी, पाठ्क्रमों की जानकारी व विभिन्न विषयों में प्रवेश हेतु उपलब्ध सीट संख्या की जानकारी के साथ-साथ समस्त विवरण दिया गया है।
प्राचार्य डाॅ. पंडित ने बताया कि महाविद्यालय में सत्र 2023-24 में
संकाय वार प्रवेष हेतु निर्धारित सीट संख्या इस तरह से रहेगी
बीए प्लेन हेतु 100 सीट, बीए कम्प्यूटर एप्लीकेशन हेतु 70 सीट, बीए योग विज्ञान हेतु 30 सीट, बीएससी बायो प्लेन हेतु 100 सीट, बीएससी गणित प्लेन हेतु 30 सीट, बीएससी कम्प्यूटर साइंस हेतु 70 सीट, बीकाम प्लेन हेतु 40 सीट, बीकाम कम्प्यूटर एप्लीकेशन हेतु 100 सीट, बीबीए हेतु 100 सीट है।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश