बटकाखापा में बीएसएनएल नेटवर्क की स्थिति खराब कभी भी अचानक हो जाता है बंद अधिकारी से लेकर आम जनता तक होती है परेशान
क्षेत्र में घूमते रहते हैं बीएसएनएल नेटवर्क के कर्मचारी और गाड़ी में लिखा रहता है बीएसएनएल ऑन ड्यूटी मगर नहीं होती ड्यूटी क्यों ?
बटकाखापा के बीएसएनएल नेटवर्क की स्थिति खराब कभी भी हो जाता है बंद
कई सरकारी अधिकारी व कर्मचारी आम जनता के नेटवर्क नहीं रहने से रुक जाते हैं कार्य करते रहते हैं नेटवर्क बीएसएनएल का इंतजार
बटकाखापा— क्षेत्र में इन दिनों बीएसएनएल नेटवर्क सबसे ज्यादा परेशान करता है वो बटकाखापा क्षेत्र में जहां अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर्रई विकासखंड और सबसे बड़ा क्षेत्र माना जाता है मगर यहां पर बीएसएनएल नेटवर्क से ही अधिकारी कर्मचारी आम जनता का नेटवर्किंग से ही ऑनलाइन का काम होता है जो समय पर नहीं हो पाता काम नहीं होने के कारण दर-दर भटकना पड़ता है बीएसएनएल नेटवर्क के आला अधिकारी व कर्मचारी नहीं देती इस ओर ध्यान बद से बदतर स्थिति बनी बटकाखापा जो कभी भी अचानक बंद हो जाता है 3 दिनों से नेटवर्क नहीं है कई अधिकारी कर्मचारी आम जनता का काम पेंडिंग पड़ा हुआ डाला है जो बीएसएनएल नेटवर्किंग से किया जाता है इससे अच्छा तो प्राइवेट जिओ नेटवर्क ठीक है जो 24 घंटे क्षेत्र में आम जनता को सहयोग देता है और दूसरी तरफ बीएसएनएल सरकारी होने के बाद भी अधिकारी से लेकर आम जनता तक परेशान करके रखा है बीएसएनएल नेटवर्क के अधिकारियों व कर्मचारी इस ओर ध्यान देना चाहिए बटकाखापा में बीएसएनएल के कर्मचारी फोर व्हीलर गाड़ी से घूमते रहते हैं मगर देते नहीं ध्यान जिसमें लिखा रहता है बीएसएनएल ऑन ड्यूटी क्या यही बीएसएनएल ऑन ड्यूटी है जो उनकी रहने के बाद भी कभी भी कर देते हैं बंद क्या यही बीएसएनएल कर्मचारी अधिकारियों की ड्यूटी है ग्राम वासियों का कहना है कि बार-बार इस स्थिति से हम परेशान हैं हमारा ऑनलाइन का काम रुक जाता है नेटवर्क नहीं रहने से और कहीं सरवर से परेशान तो कहीं नेटवर्क से परेशान आखिर यह स्थिति क्यों बनाते हैं बीएसएनएल के अधिकारी कर्मचारी हमारा बीएसएनएल कर्मचारियों से कहना है कि बार-बार इस स्थिति को सुधार करने का प्रयास करें अगर नहीं होता है तो हमेशा के लिए बीएसएनएल का नेटवर्क बंद कर दें और नेटवर्किंग किसी और नेटवर्क से जोड़ दें जिससे हमारा सभी ऑनलाइन या कोई भी सरकारी कार्य रुक ना सके,,,।
More Stories
शासकीय हाई स्कूल गाजनडोह में छात्र/छात्राओं को मिली साइकल पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
भाजपा के पटपडा मंडल की कामकाजी बैठक का आयोजन मांडईमाल में हुआ/संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी