शकील खान रिपोर्टर











मनावर , जयस की मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की बैठक भोपाल में आयोजित की गई मध्यप्रदेश में जहां से मध्यप्रदेश विधानसभा में जिसकी शुरुआत हुई मनावर वहां से जयस प्रदेश अध्यक्ष लालसिंह बर्मन ने इस बैठक में अपने साथियों के साथ हिस्सा लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की और अपने विचार प्रकट किए इस बैठक का उद्देश्य नई सोच.. युवा सोच.. क्रांतिकारी सोच.. पुरखा सोच.. एवं जयस की रणनीति पर आज बैठक का आयोजन किया गया आए दिन समाज व संघठन के ऊपर कांग्रेस बीजेपी जयस को लेकर आपत्तिजनक शब्द एवम संघठन के लोगो के ऊपर आये दिन झूठे केसों में रिपोर्ट दर्ज किया जाने के ऊपर एवम आए दिन आदिवासी समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार शोषण को केसे खत्म किया जाए और सरकार से केसे अपने अधिकारों के लिए लड़े आने वाले विधासभा चुनाव के लिए केसे समाज के लोगो की विधासभा में भेजा जाए एसे कही मुद्दो पर चर्चा कर रणनीतियां बनाई गई इस अवसर पर मनावर जयस से लालसिंह बर्मन भी अपनी टीम के साथ इस बैठक में उपस्थित हुए और समाज की केसे एक जुट किया जय और हमे केसे एक जुट हो कर हमारे समाज को बचाया जाए इस अवसर पर मनावर से कैलाश राणा सुखदेव सोलंकी राहुल चौहान कालू सोलंकी मोंटी राणा कैलाश डोडवे संजय कनेल उपस्थित रहे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश