महेंद्र चौहान रिपोर्टर








गुरुवार के दिन सवारी ढोने का काम करने के लिए पिकअप, टेंपो, जीप आदि वाहनों का उपयोग दूरदराज से हाट बाजार में आने जाने के लिए किया जाता है। उसी क्रम में गुरुवार के दिन भी बताया जा रहा है कि ढोचका से पारा के लिए भी पी कप वाहन क्रमांक एम.पी. 11 जी. 5488 जिसका मालिक महेश पिता नुरा निवासी ढोचका सवारी भरकर पारा से ढोचका की और जा रहा था। जैसे ही पारा झाबुआ रोड़ पर स्थित अंधे मोड़ और पुलिया से पी कप गुजर रहा था उसी वक्त पी कप ने एक साइकिल से जा रहे बालक जिसका नाम समीर पिता गोपाल परमार 15 वर्ष निवासी बोचका बताया जा रहा है को, पी कप ने इतनी बुरी तरह रोंदा की उसके सिर को पूरा कुचल दिया।जिससे कि उसकी शिनाख्त करने में भी दिक्कत आ रही थी जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।बाद में पी कप वाहन भी रोड़ से उतरते हुए दुर्घटना गृहस्थ हो जाने से वाहन में बैठे लोगों को भी चोटे आई। जिसमें 27लोग घायल हुए। घायलों में वेस्ता पिता खुमान45वर्ष गोमला,गीता पिता मीतू25वर्ष धांधालपुरा बड़ा,रितेश पिता किशन 10वर्ष नहरखोड़ारा,सीरियस होने के कारण झाबुआ जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिसमे से भी अभी यह सूचना प्राप्त हो रही है कि गीता पिता मीतू को सीरियस होने से जिला अस्पताल झाबुआ से दाहोद रेफर किया गया है। पारा चौकी प्रभारी श्री नरेंद्र राठौर से पूछने पर वाहन के दुर्घटना का कारण क्या रहा, तो पारा चौकी प्रभारी राठौर ने पी कप वाहन की ओवर स्पीड बताया। सभी घायलों का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पारा पर डॉक्टर डोडवा और स्टॉफ द्वारा किया जा रहा है। बाकी सीरियस लोगो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो