किरण रांका रिपोर्टर


आज रात्रि में फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया गया बार-बार पानी की शिकायत वार्ड वासियों की तरफ से आ रही थी जिस को गंभीरता से लेते हुए आज फ़िल्टर प्लांट का निरीक्षण किया गया एवं वहां पर जो ड्यूटी पर कर्मचारी थे उनसे जानकारी ली उनकी जानकारी के मुताबिक एवं निरीक्षण के दौरान पानी एकदम साफ स्वच्छ आ रहा है मैं आप सभी से यही कहना चाहता हूं कि वह पानी में किसी प्रकार की कोई भी शिकायत नहीं आएगी हमारे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुँवर राय सिंह मेवाड़ा जी को भी हमने यह जानकारी दी उन्होंने तत्काल निर्देश दिए हैं कि नगर में जो पानी की समस्या है इसका अति शीघ्र समाधान करें मैं अपने हृदय की गहराइयों से श्री हमारे अध्यक्ष हेम कुँवर रायसिंह मेवाडा जी का आभार व्यक्त करता हूं आप सभी को सादर नमस्कार आपका तेज सिंह राठौर पार्षद वार्ड क्रमांक 15
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल