ब्यूरो चीफ युवराज मनोज मंडलोई





भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जन्मोत्सव रविवार को सर्व ब्राह्मण समाज विशाल चल समारोह निकाला गया। समारोह का जगह जगह स्वागत किया गया साथ ही गर्मी को देखते हुए शीतल पेय की व्यवस्था भी की गई थी । भगवन परशुराम जी की शोभा यात्रा प्राचीन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर झण्डा चौक से शाम 4:00 बजे से प्रारंभ हुई और नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए शक्तिपीठ मां हरसिद्धि मंदिर पहुंची ,जहां मां हरसिद्धि एवं भगवान परशुराम की आरती उतारी गई । पश्चात भोजन प्रसादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।इस अवसर पर ग्राम बोरूद, झापड़ी अजन्दी कोट,पीपली के ,विप्र बंधु सपरिवार बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर पं सनत शर्मा ,पं देवकीनंदन बिलोरे , पं अनूप मंडलोई ,पं नितिन पांडे ,पं प्रियतोश मंडलोई ,पं मधु मंडलोई पं शरद कुलकर्णी,पं मुकेश मंडलोई, पं राकेश व्यास, पं दिलीप जोशी, पं निलेश दीक्षित ,पं हरीश पांडे,पं पुनीत शर्मा, पं मनीष मेहता, पं दिनेश जी शर्मा,पं महेश भार्गव,पं गोलू मंडलोई , पं संजय मिश्रा ,सतीश पारीक , पं अरूण पांडे, लखन पांडे,संतोष मंडलोई, पं बंटी शर्मा मुकेश मेहता ने चल समारोह को सफल बनाने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया l
श्री देवकीनंदन बिल्लौरे ने समाज को 25000 रू की नकद राशि भेंट की जिनका सम्मान किया गया सिंघाना से संभागीय ब्यूरो चीफ युवराज मंडलोई की खास खबर
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र