





ग्वालियर। 25.04.2023। ग्वालियर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल ,भापुसे के निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीना ,भापुसे के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा दिनांक 24.04.23 से 30.04.23 तक यातायात जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। ग्वालियर जिलें में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं आम जन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु यातायात जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त सप्ताह में दूसरे दिन यातायात पुलिस द्वारा नगर रक्षा समिति के सदस्य एंव स्कूली बच्चो के साथ हाथ में तख्ती लेकर फूलबाग एंव गोला का मंदिर चौराहे पर अति0 पुलिस अधीक्षक यातायात स्वंय उपस्थित रहकर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। फूलबाग चौराहे एंव गोला का मंदिर चौराहे पर ऐसे वाहन चालक जिनके द्वारा यातायात नियमों का पालन न करते हुये वाहन चलाया जा रहा था जैसे दो पहिया वाहन पर हेलमेट न लगाने वाले, चार पहिया वाहन पर सीटबेल्ट न लगाने वाले, रेड लाईट पर निर्धारित स्थान पर न रूकने वाले, निर्धारित लेन में खड़े न होने वाले वाहन चालकों को रोककर समझाया गया कि जिलें में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओें में घटित होने वाली मृत्यु दर में अधिकांश लोगों की मृत्यु सिर में चोट लगने के कारण होती है यदि वाहन चालक दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें तथा चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग करें तो सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को काफी कम किया जा सकता है। सडक सुरक्षा के दूसरे दिन यातायात पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन, शिंदे की छावनी व हजीरा से किलागेट तक सडक पर हाथ ठेलों व दुकानदारों के द्वारा समान रखकर अतिक्रमण किया जा रहा था जिससे यातायात बाघित हो रहा था जिस कारण यातयात पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई एंव साथ ही भविष्य में सडक पर अतिक्रमण न करने की समक्षाइश दी गई। इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा आज दिनांक को इंदरगंज, शिंदे की छावनी, गोला का मंदिर, एसपी ऑफिस एंव डीआरपी लाइन के सामने आमजन व पुलिस कर्मियों की समरूपता से वाहन चैकिंग की गई चैकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट के वाहन व बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 160 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें 22 पुलिस कर्मी भी शामिल है। आज सडक सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन उक्त कार्यवाही के दौरान *उप. पुलिस अधीक्षक यातायात श्री नरेश अन्नौटिया, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विक्रम सिंह कनपुरिया, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बैजनाथ प्रजापति, थाना प्रभारी यातायात पूर्व सूबेदार हिमांशु तिवारी, प्रभारी थाना यातायात मध्य सूबेदार श्रीमती सोनम पाराशर, थाना प्रभारी यातायात पश्चिम सूबेदार अभिषेक रधुवंशी* एवं यातायात पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल