एस जगदीश पाटीदार रिपोर्टर


लोकेशन :-मनावर ।
विओ :- यज्ञाचार्य ,तपोनिष्ठ, परम पूज्यनीय श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज (बाबाजी) श्री अंबिका आश्रम श्री बालीपुर धाम में पावन पुण्य भूमि पर आकर गुरुदेव के दर्शन कर काफी उत्साहित हुई।बाबाजी के शिष्य श्री योगेश जी महाराज एवम सुधाकर जी महाराज के दर्शन कर सत्संग का लाभ लिया। कथावाचक इस समय दत्तात्रेय मंदिर गोपालपुरा रोड मनावर में श्री शिव पुराण कथा के लिए आई हुई है। वे 22 अप्रैल से कथा कर रही है। श्री महाराज जी द्वारा उन्हें फल एवं प्रसादी दी ।बाल विदुषी ने शिव पुराण कथा के एक दृष्टांत का विस्तार से वर्णन कर सत्संग किया। उन्हें भेंट राशि भी दी। जगदीश पाटीदार एवम नवनीत पाटीदार ने बाल विदुषी अंजली जोशी कथाकार के दर्शन कर पुण्य का लाभ लिया। इसके साथ ही लता मालविया, सारिका पाटीदार, सरिता पाटीदार, हर्ष, संजी, गीता काग आदि ने दर्शन किए तथा सत्संग की बाते कही।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल