शकील खान रिपोर्टर


सिंघाना के समीप ग्राम बोरूद मैं सात दिवसीय शिव महापुराण एवं रात्रिकालीन कार्यक्रम एवं शिव महापुराण कथा का आयोजन 27 मई 2023 से 3 मई 2023 तक किया जाएगा जिसमें प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा ढोल ,डीजे के साथ बड़ी धूम धाम से प्रारंभ हुई । उसके बाद शिव महापुराण के आचार्य पंडित श्री शिवांशजी महाराज नेपाल जनकपुर धाम के द्वारा 11:00 से 3:00 बजे तक शिव पुराण कथा का वाचन किया जाएगा। 6 दिनों तक रात्रिकालीन भक्ति भजन , सांस्कृतिक लोक नृत्य कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे जिसमें प्रथम दिन संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन शुभम जी तारे वीणा वादिनी म्यूजिक ग्रुप खरगोन द्वारा किया जाएगा। दिनांक 28 को रात्रि कार्यक्रम में सांस्कृतिक लोक नृत्य आई माताजी म्यूजिकल ग्रुप (कैलाश जी चौहान)नर्मदा नगर वालों के द्वारा तथा 29 मई को आदिवासी लोकगीत टीमली टायगर (कमलेश बारोट_ दिव्या ठाकुर) गुजराती सिंगर 30मई को भव्य भजन संध्या (प्रकाश जी माली ) राजस्थान के द्वारा 1 मई को विराट कवि सम्मेलन सूत्रधार मुकेश मोलवा उनकी टीम के द्वारा एवं 2 मई को खाटू श्याम जी की भव्य भजन संध्या (संजीव जी शर्मा ) सोनभद्र व (कृपा जी पटेल) वाराणसी यूपी के द्वारा रात्रि कालीन कार्यक्रम किए जाएंगे तथा 3 मई को शिवपुराण कथा का समापन होगा।उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा। जिसमें सभी धर्म प्रेमी जनता उपस्थित रहेगी। इस कार्यक्रम में सर्व सकल समाज पंच का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल